मौजूदा हालात में बाक की जापान यात्रा कठिन, कहा तोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख ने

By भाषा | Published: May 7, 2021 07:46 PM2021-05-07T19:46:06+5:302021-05-07T19:46:06+5:30

In the current situation, Bak's visit to Japan is difficult, said the head of the Tokyo Organizing Committee | मौजूदा हालात में बाक की जापान यात्रा कठिन, कहा तोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख ने

मौजूदा हालात में बाक की जापान यात्रा कठिन, कहा तोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख ने

तोक्यो, सात मई (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा हालात में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक की जापान यात्रा संभव नहीं लग रही क्योंकि तोक्यो और अन्य इलाकों में 31 मई तक आपात स्थिति लागू कर दी गई है ।

इस दौरे के रद्द होने से आईओसी और स्थानीय आयोजकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी जो कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक के सुरक्षित आयोजन में सक्षम होने का दावा कर रहे हैं ।

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से और पैरालम्पिक 24 अगस्त से होने हैं । इसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और अन्य जापान पहुंचेंगे ।जापान में कोरोना महामारी से 10500 मौतें हो चुकी हैं ।

आयोजन समिति के प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उनका आ पाना संभव नहीं होगा । अभी कुछ तय नहीं हुआ है । आपात स्थिति की घोषणा होने के कारण अब यह कठिन लग रहा है ।’’

इस बीच आयोजकों ने कहा कि टॉर्च रिले के मंगलवार और बुधवार के चरण फुकुओका में सार्वजनिक सड़कों पर नहीं होंगे । इसे पार्क जैसी जगहों पर दर्शकों के बिना कराया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the current situation, Bak's visit to Japan is difficult, said the head of the Tokyo Organizing Committee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे