कोविड का प्रभाव : साइ ने उत्कृष्टता केंद्रों में तीन सप्ताह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:41 PM2021-04-09T19:41:43+5:302021-04-09T19:41:43+5:30

Impact of Kovid: SAI announces three-week summer vacation at Centers of Excellence | कोविड का प्रभाव : साइ ने उत्कृष्टता केंद्रों में तीन सप्ताह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया

कोविड का प्रभाव : साइ ने उत्कृष्टता केंद्रों में तीन सप्ताह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की लेकिन कहा कि ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने शिविरों में अभ्यास जारी रखेंगे।

भारत में पिछले कुछ दिनों से एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1.32 लाख मामले सामने आये हैं।

साइ ने बयान में कहा, ‘‘भारत भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने सभी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में तीन सप्ताह के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश देने का फैसला किया है। ’’

इस निर्णय से हालांकि ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तैयारियां प्रभावित नहीं होंगी।

साइ ने कहा, ‘‘शीर्ष खिलाड़ी जो राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये अभ्यास कर रहे हैं, वे अपने संबंधित परिसरों में अभ्यास जारी रखेंगे। अभ्यास के उनके साथियों को भी शिविर में रहने की अनुमति दी गयी है। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘शिविर में रहने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ का प्रत्येक सप्ताह आरटी पीसीआर परीक्षण होगा। ’’

यह फैसला पटियाला, बेंगलुरू और सोनीपत सहित कई अन्य केंद्रों में पॉजीटिव मामले सामने आने के कारण यह फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Impact of Kovid: SAI announces three-week summer vacation at Centers of Excellence

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे