आईएफए शील्ड : रीयल कश्मीर रोमांचक फाइनल जीता, लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया
By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:19 IST2021-12-15T18:19:08+5:302021-12-15T18:19:08+5:30

आईएफए शील्ड : रीयल कश्मीर रोमांचक फाइनल जीता, लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया
कोलकाता, 15 दिसंबर रीयल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां श्रीनिधि डेक्कन एफसी पर रोमांचक फाइनल में 2-1 की जीत से लगातार दूसरा आईएफए शील्ड खिताब अपने नाम किया।
कोच डेविड रॉबर्टसन की टीम का पहले हॉफ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा जिसमें आई लीग में पदार्पण कर रही विजाग की टीम ने कोलंबिया के फारवर्ड डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बेहतरीन खेल दिखाया।
पिछले चरण में भी रीयल कश्मीर एफसी ने जार्ज टेलीग्राफ पर 2-1 की समान जीत दर्ज की थी।
डेक्कन एफसी के लिये डेविड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था।
रीयल कश्मीर के लिये सांचेज ने 90+3वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया।
मेसन ने 100वें मिनट में हेडर से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।