बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जगाने के लिये यूनिसेफ से जुड़ी आईसीसी

By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:03 IST2021-10-15T15:03:45+5:302021-10-15T15:03:45+5:30

ICC associated with UNICEF to create awareness about mental health of children | बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जगाने के लिये यूनिसेफ से जुड़ी आईसीसी

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जगाने के लिये यूनिसेफ से जुड़ी आईसीसी

दुबई, 15 अक्टूबर आईसीसी बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर जागरूकता जगाने की यूनिसेफ की मुहिम से जुड़ गई है और रविवार से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के दौरान यह मुहिम जारी रहेगी ।

इससे हर बच्चे के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर यूनिसेफ के वैश्विक अभियान हैशटैग आन योरमाइंड का प्रचार होगा ।

टी20 विश्व कप में ओमान और यूएई में चार स्थानों पर 45 मैच खेले जायेंगे ।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ इस अभियान के तहत आईसीसी के वैश्विक मंच का प्रयोग इस विषय पर यूनिसेफ के कार्यों के प्रचार के लिये किया जायेगा जिसमें प्रसारण और डिजिटल चैनल शामिल हैं ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘कोरोना महामारी से यह समस्या विकराल हो गई है । दस से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों में सात में से एक मानसिक परेशानी से जूझ रहा है ।स्कूल बंद होने और सामाजिक दूरी से युवाओं में अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायें बढी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICC associated with UNICEF to create awareness about mental health of children

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे