मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता : अश्विन के अभी तक नहीं खेलने पर बोले मोईन अली

By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:26 IST2021-09-01T19:26:45+5:302021-09-01T19:26:45+5:30

I would always keep Jadeja in my team: Moeen Ali on Ashwin not playing yet | मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता : अश्विन के अभी तक नहीं खेलने पर बोले मोईन अली

मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता : अश्विन के अभी तक नहीं खेलने पर बोले मोईन अली

आर अश्विन के पहले तीन टेस्ट में बाहर रहने से मोईन अली थोड़े हैरान हैं लेकिन इंग्लैंड के इस आफ स्पिनर ने कहा कि अगर भारत एक ही विशेषज्ञ स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति पर कायम रहता है तो उनकी भी पसंद रविंद्र जडेजा ही होते । जडेजा को बल्लेबाजी की वजह से अश्विन पर तरजीह दी गई लेकिन ओवल पर गुरूवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम में बदलाव हो सकता है। मोईन ने चौथे टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ अश्विन के अभी तक नहीं खेलने से थोड़ा हैरान हूं । लेकिन मेरा मानना है कि जडेजा अद्भुत क्रिकेटर है और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता । मुझे लगता है कि लाडर्स में जीतने के बाद भारत ने चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया । मुझे यकीन है कि अगले टेस्ट में अश्विन के नाम पर विचार किया जायेगा ।’’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में ओवल पर हैट्रिक लगाने वाले मोईन ने कहा ,‘‘ मैं दोबारा हैट्रिक की उम्मीद नहीं कर रहा लेकिन उम्मीद है कि पिच से स्पिन को मदद मिलेगी । यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है और आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी ।’’ लाडर्स टेस्ट के जरिये दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मोईन को नहीं लगता कि उनकी जगह टीम में पक्की हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि उपकप्तानी मिलना सम्मान की बात है ।। उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के लिये किसी भी प्रारूप में कप्तानी या उपकप्तानी करना बड़ा सम्मान है और मैं काफी रोमांचित हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I would always keep Jadeja in my team: Moeen Ali on Ashwin not playing yet

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे