मैने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ : स्मिथ

By भाषा | Updated: December 29, 2020 12:57 IST2020-12-29T12:57:42+5:302020-12-29T12:57:42+5:30

I gave Ashwin a chance to pressure, it has never happened before: Smith | मैने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ : स्मिथ

मैने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ : स्मिथ

मेलबर्न, 29 दिसंबर आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया और अपने कैरियर में किसी स्पिनर को उन्होंने ऐसा पहले करने नहीं दिया था ।

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में स्मिथ अभी तक कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके हैं । भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की ।

स्मिथ ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ मैने अश्विन को उतना अच्छे से खेला नहीं है, जितना खेलना चाहिये था । मुझे उस पर दबाव बनाना चाहिये था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे हावी होने दिया । ऐसा अपने कैरियर में किसी स्पिनर को मैने नहीं करने दिया था । ’’

वहीं अश्विन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में उन्हें स्मिथ के महत्व की पता है और उनके लिये वह खास रणनीति लेकर उतरे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में अगर आप स्टीव स्मिथ को आउट नहीं कर सके तो फिर चुनौती काफी कठिन हो जाती है । वह बल्लेबाजी में सूत्रधार की भूमिका निभाता है ।’’

स्मिथ ने कहा कि वह लंबी पारी खेलने को बेकरार है जो इस साल हो नहीं पा रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘यह दोधारी तलवार है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे आत्मविश्वास के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा । मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं जो सबसे जरूरी है । इस साल मैने सबसे लंबी पारी 64 गेंदों की खेली है जो वनडे मैच में खेली थी ।’’

स्मिथ ने कहा ,‘‘ नेट्स पर कितनी ही बल्लेबाजी कर लो लेकिन मैदानी हालात की बात अलग होती है ।मैं मैदान पर लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं । यह उतना आसान नहीं है , खासकर बेहतरीन विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी टेस्ट में।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I gave Ashwin a chance to pressure, it has never happened before: Smith

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे