हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:06 IST2021-12-15T22:06:47+5:302021-12-15T22:06:47+5:30

Hyderabad Strikers beat Bengaluru Spartans in TPL | हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया

हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया

मुंबई, 15 दिसंबर हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के लीग चरण के मुकाबले में बेंगलुरू स्पार्टन्स को 42-38 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

करमन कौर से अपने से बेहतर रैंकिंग वाली उज्बेकिस्तान की सबीना शारिपोवा को 11-9 से हराकर हैदराबाद स्ट्राइकर्स को विजयी शुरुआत दिलाई।

एन श्रीराम बालाजी ने हालांकि अर्जुन काधे को 14-6 से हराकर बेंगलुरू की टीम की वापसी सुनिश्चित की।

विष्णु वर्धन और करमन की जोड़ी ने इसके बाद जीवन एन और शारिपोवा को 11-9 से हराकर बेंगलुरू की बढ़त को कम किया।

बेंगलुरू की बढ़त के कारण हैदराबाद को अंतिम पुरुष युगल मुकाबले में बड़ी जीत की दरकार थी और विष्णु तथा काधे ने टीम को निराश नहीं करते हुए बालाजी और जीवन को 14-6 से हराकर हैदराबाद की टीम की जीत सुनिश्चित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad Strikers beat Bengaluru Spartans in TPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे