चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर हैदराबाद छठे स्थान पर

By भाषा | Updated: January 4, 2021 22:10 IST2021-01-04T22:10:48+5:302021-01-04T22:10:48+5:30

Hyderabad ranked sixth after defeating Chennaiyin 4-1 | चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर हैदराबाद छठे स्थान पर

चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर हैदराबाद छठे स्थान पर

बेम्बोलिम (गोवा), चार जनवरी हालीचरण नारजारे के दो गोल और जोएल चियानीज तथा जोआओ विक्टर के एक-एक गोल के दम पर हैदराबाद एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को 4-1 से बड़े अंतर से हराया।

इस जीत के बाद हैदराबाद एफसी की टीम 12 अंकों के साथ सातवें सत्र की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। नौ मैचों में यह टीम की तीसरी जीत है जो उसे लगातार तीन हार के बाद मिली है। चेन्नइयिन को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में आठवें पायदान पर खिसक गई है।

मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद हैदराबाद ने दूसरे हाफ में आक्रमक शुरूआत करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल किये। मैच के 50वें मिनट में आस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड चियानीज ने आसानी से गेंद को नेट में पहुंचाकर हैदराबाद का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद ही नारजारे ने कॉर्नर पर मिले पास पर गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे कर दिया।

हैदराबाद के इस गोल के कुछ देर बाद बाद हालांकि चेन्नइयिन ने भी वापसी की और अनिरुद्ध थापा ने 67वें मिनट में हैदराबाद के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए टीम का खाता खोल दिया। उसकी खुश ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और ब्राजील के मिडफील्डर विक्टर ने 74वें मिनट में गोल कर हैदराबाद को 3-1 से आगे कर दिया।

हैदराबाद की टीम यहीं नहीं रूकी और उसने पांच मिनट बाद एक गोल दागते हुए स्कोर 4-1 कर दिया। हैदराबाद के लिए उसका चौथा गोल नारजारे ने 79वें मिनट में दागा जो कि इस मैच में उनका दूसरा गोल था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad ranked sixth after defeating Chennaiyin 4-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे