बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: बीएआई

By भाषा | Updated: January 30, 2021 21:30 IST2021-01-30T21:30:13+5:302021-01-30T21:30:13+5:30

Home tournament to be restored in April with changed structure: BAI | बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: बीएआई

बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: बीएआई

नयी दिल्ली, 30 जनवरी भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद बहुप्रतीक्षित घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंटों की बहाली बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ होगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण शनिवार को आनलाइन हुई बीएआई की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

राज्य इकाइयों के साथ चर्चा के बाद बीएआई ने अप्रैल से सीनियर और जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए सभी राष्ट्रीय शिविर शुरू करने का फैसला किया।

बीएआई के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘‘यह हमारे खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी हितधारकों के लिए मुश्किल समय है जिन्हें इतने लंबे समय तक खाली बैठना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि टीके के आने से नई उम्मीद और आत्मविश्वास जगा है और चर्चा तथा टूर्नामेंट के आयोजन की योजना और सुरक्षा नियमों के आकलन के बाद मैं कह सकता हूं कि हमें बहाली का भरोसा है।’’

बदलाव वाले ढांचे के तहत सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट को अब तीन स्तर में बांटा जाएगा जहां इस साल तीसरे स्तर में छह सीरीज टूर्नामेंट होंगे जबकि दूसरे स्तर में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट होंगे। शीर्ष स्तर में प्रीमियर सुपर सीरीज टूर्नामेंट होंगे जो प्रत्येक साल दो आयोजित किए जाएंगे।

बीएआई के बयान के अनुसार शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट की इनामी राशि 25 लाख, दूसरे और तीसरे स्तर के टूर्नामेंटों की इनामी राशि क्रमश: 15 और 10 लाख होगी। सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की इनामी राशि 50 लाख रुपये होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home tournament to be restored in April with changed structure: BAI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे