हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन

By भाषा | Published: April 13, 2021 05:04 PM2021-04-13T17:04:04+5:302021-04-13T17:04:04+5:30

Hockey player Balbir Singh Jr dies | हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन

हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन

चंडीगढ, 13 अप्रैल एशियाई खेल 1958 रजत पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बलबीर सिंह जूनियर का यहां 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनकी बेटी मनदीप सामरा ने यह जानकारी दी ।

उनके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा है ।उनकी बेटी ने कहा ,‘‘ मेरे पिता ने रविवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ा ।’’

उनका बेटा कनाडा में है और कोरोना महामारी के कारण पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सका ।

दो जून 1932 को जालंधर के संसारपुर में जन्मे बलबीर सिंह जूनियर छह वर्ष की उम्र से हॉकी खेलना सीखे । उनका 1951 में पहली बार भारतीय टीम में चयन हुआ । वह 1962 में भारतीय सेना से जुड़े और सेना की टीम के लिये खेलते रहे । वह 1984 में मेजर के पद से रिटायर होने के बाद चंडीगढ में बस गए थे ।

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hockey player Balbir Singh Jr dies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे