सीनियर महिला शिविर के लिये हॉकी इंडिया ने 25 खिलाड़ियों की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:01 IST2021-02-14T13:01:30+5:302021-02-14T13:01:30+5:30

Hockey India announces 25 players for senior women's camp | सीनियर महिला शिविर के लिये हॉकी इंडिया ने 25 खिलाड़ियों की घोषणा की

सीनियर महिला शिविर के लिये हॉकी इंडिया ने 25 खिलाड़ियों की घोषणा की

नयी दिल्ली, 14 फरवरी हॉकी इंडिया ने तोक्यो ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये रविवार को 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।

अर्जेंटीना दौरे से लौटकर दो सप्ताह के विश्राम के बाद ये खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र में एकत्रित होकर अनिवार्य पृथकवास पर रहेंगी।

इन 25 खिलाड़ियों में गोलकीपर के रूप में सविता, रजनी इतिमारपु और बिछु देवी खरिबाम जबकि रक्षापंक्ति की खिलाड़ियों दीप ग्रेस एक्का, रीना खोकर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा शामिल हैं।

मध्य पंक्ति में निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू और नमिता टोप्पो जबकि अग्रिम पंक्ति में रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता, रश्मिता मिंज शामिल हैं।

राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सात अप्रैल तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hockey India announces 25 players for senior women's camp

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे