मुख्य कोच फेर्रांडो का अचानक साथ छोड़ना ‘अप्रत्याशित’ : एफसी गोवा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 14:01 IST2021-12-20T14:01:39+5:302021-12-20T14:01:39+5:30

Head coach Ferrando's sudden exit 'unexpected': FC Goa | मुख्य कोच फेर्रांडो का अचानक साथ छोड़ना ‘अप्रत्याशित’ : एफसी गोवा

मुख्य कोच फेर्रांडो का अचानक साथ छोड़ना ‘अप्रत्याशित’ : एफसी गोवा

पणजी, 20 दिसंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने सोमवार को कहा ने टीम के मुख्य कोच जुआन फेर्रांडो के सत्र के मध्य में अप्रत्याशित तरीके से साथ छोड़ना आश्चर्यचकित करने वाला कदम है।

फर्रांडो ने अपने अनुबंध में ‘रिलीज क्लॉज’ का मदद से गोवा की टीम का साथ छोड़ एक अन्य आईएसएल टीम एटीके मोहन बागान से करार कर लिया।

शुरुआती मैचों में खराब नतीजों के बाद एटीके मोहन बागान ने शनिवार को एंटोनियो हबास से नाता तोड़ लिया था।

एफसी गोवा ने कहा कि सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा फिलहाल टीम में अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे।

एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुस्कर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ हम जुआन के जाने से बहुत निराश हैं। क्लब छोड़ने का उनका फैसला अप्रत्याशित है और खास कर सत्र में बीच में यह कदम आश्चर्यचकित करने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस बात की निराशा ज्यादा है कि कल सुबह तक हमें अंधेरे में रखा गया। मैं जुआन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’’

‘रिलीज क्लॉज’ कोई क्लब किसी अन्य क्लब के खिलाड़ी या कोच को जरूरी रकम का भुगतान अपनी टीम में शामिल कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Head coach Ferrando's sudden exit 'unexpected': FC Goa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे