भारत और पाकिस्तान के खेल भाईचारे से प्रभावित हैं हेडन

By भाषा | Updated: October 26, 2021 16:12 IST2021-10-26T16:12:43+5:302021-10-26T16:12:43+5:30

Hayden is impressed by the sports brotherhood of India and Pakistan | भारत और पाकिस्तान के खेल भाईचारे से प्रभावित हैं हेडन

भारत और पाकिस्तान के खेल भाईचारे से प्रभावित हैं हेडन

दुबई, 26 अक्टूबर आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टी20 विश्व कप के मैच में भारत और पाकिस्तान द्वारा दिखाये गये भाईचारे की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अपने व्यवहार से एक उदाहरण पेश किया।

भारत रविवार को खेले गये सुपर 12 के इस मैच में 10 विकेट से हार गया था। यह पाकिस्तान की आईसीसी विश्व कप में भारत पर पहली जीत है। भारतीय कप्तान विराट कोहली का विजेता टीम के नायक मोहम्मद रिजवान को गले लगाना मैच की सबसे अच्छी तस्वीरों में एक थी।

पाकिस्तान की टी20 टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करने वाले हेडन ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘जिस चीज ने मुझे प्रदर्शन से अधिक प्रेरित किया, वह शानदार खेल भाईचारा था।’’

भारत के पूर्व कप्तान और टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) महेंद्र सिंह धोनी को भी खेल समाप्त होने के बाद कप्तान बाबर आजम, शोएब मलिक और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी सहित पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बात करते देखा गया।

हेडन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इसका अच्छा उदाहरण पेश किया कि ‘हमें इंसान के रूप में एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल की भूमिका है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों से बात करते हुए देखना अच्छा लगा तथा विराट कोहली और रिजवान ने मैदान पर कड़ी जंग के बाद भाईचारा दिखाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hayden is impressed by the sports brotherhood of India and Pakistan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे