हसन के चार विकेट, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 148 रन पर समेटा
By भाषा | Updated: January 22, 2021 15:52 IST2021-01-22T15:52:44+5:302021-01-22T15:52:44+5:30

हसन के चार विकेट, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 148 रन पर समेटा
ढाका, 22 जनवरी (एपी) ऑफ स्पिनर मेहदी हसन के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (25 रन देकर चार विकेट) से बांग्लादेश ने शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 148 रन पर समेट दिया।
तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर (15 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर शाकिबुल हसन (30 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन रोवमैन पॉवेल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी टिककर नहीं खेल पाया। पॉवेल शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 66 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 41 रन बनाये।
बांग्लादेश ने पहला मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी हुई है। तीसरा और अंतिम मैच सोमवार को खेला जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।