तोक्यो ओलंपिक में राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को हरियाणा देगा छह करोड़ रूपये

By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:38 IST2021-06-23T19:38:45+5:302021-06-23T19:38:45+5:30

Haryana will give six crore rupees to the state's gold medalists in Tokyo Olympics | तोक्यो ओलंपिक में राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को हरियाणा देगा छह करोड़ रूपये

तोक्यो ओलंपिक में राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को हरियाणा देगा छह करोड़ रूपये

चंडीगढ़, 23 जून हरियाणा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

राज्य सरकार रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रूपये जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रूपये का पुरस्कार देगी।

राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ओलंपिक पदकधारियों से मुलाकात की।

संदीप ने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 30 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये पांच-पांच लाख रूपये मुहैया कराये जा चुके हैं।

राज्य सरकार के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी जिससे युवा खेलों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित हों।

खट्टर ने कहा कि खेल विभाग में सरकारी नौकरी के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को शिक्षा और अन्य विभागों में भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया जायेगा।

इसके अलावा सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये स्टेडियमों का निर्माण और मरम्मत भी करा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana will give six crore rupees to the state's gold medalists in Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे