हरलीन के शानदार कैच के बाद हरमनप्रीत ने क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिये कोच को श्रेय दिया

By भाषा | Updated: July 10, 2021 22:21 IST2021-07-10T22:21:46+5:302021-07-10T22:21:46+5:30

Harmanpreet credits coach for improving fielding after Harleen's brilliant catch | हरलीन के शानदार कैच के बाद हरमनप्रीत ने क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिये कोच को श्रेय दिया

हरलीन के शानदार कैच के बाद हरमनप्रीत ने क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिये कोच को श्रेय दिया

नार्थम्पटन, 10 जुलाई भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के क्षेत्ररक्षण में शानदार सुधार के लिये शनिवार को कोच अभय शर्मा को श्रेय दिया जिसका नजारा इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में देखने को मिला।

हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने शुक्रवार की रात को यहां बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार कैच लपके लेकिन इंग्लैंड की टीम 18 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।

हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जब आप बतौर टीम खेलते हो तो आपको एक लय की जरूरत होती है और ऐसा टीम का कोई भी सदस्य कर सकता है। जब मैंने यह कैच लिया तो मैंने टीम में एक ऊर्जा सी भर दी और फिर हरलीन ने भी बेहतरीन कैच लपका। इसलिये आपको इस लय को लाने के लिये अतिरिक्त प्रयास की जरूरत होती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मैच के दौरान, हमारा मैदानी क्षेत्ररक्षण काफी अच्छा था, हमने काफी रन बचाये थे और हमने कुछ शानदार कैच भी लपके थे इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा संकेत है कि हमारे क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। ’’

बल्कि 19वें ओवर में हरमनप्रीत ने लांग ऑन पर क्षेत्ररक्षण के दौरान डाइव करते हुए मैदान से कुछ इंच ऊपर ही गेंद को लपककर नैट स्काइवर की शानदार पारी का अंत किया।

दो गेंद के बाद हरलीन ने एमी जोन्स की पारी खत्म की, उन्होंने उछलकर बाउंड्री पर सिर के ऊपर ‘रिवर्स कप’ कैच लपका और फिर संतुलन गंवाकर गिर गयीं। लेकिन उन्होंने गेंद हवा में फेंकी और उछलकर बाउंड्री के अंदर आकर फिर से इसे लपक लिया।

वनडे कप्तान मिताली राज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरलीन की इस कैच के लिये प्रशंसा की जिसका वीडियो तब से वायरल हो गया।

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘अभूतपूर्व। बहुत बढ़िया। ’’ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने ट्विटर पेज पर इसका जिक्र किया।

क्षेत्ररक्षण कोच के योगदान के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अभय सर पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं और उनका ज्ञान आपको बेहतर खिलाड़ी बनाता है और यही हमारे क्षेत्ररक्षण में दिखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी हम काफी प्रयास किया करते थे लेकिन उन्होंने हमारे क्षेत्ररक्षण में थोड़ा सा बदलाव किया और खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सत्र किये जिससे हमें मदद मिली। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘सबसे अहम चीज है कि उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को देखा कि कि कहां बेहतर क्षेत्ररक्षण हो सकता है इसलिये हमें हमारे प्रयासों के दिन प्रतिदिन नतीजे मिल रहे हैं जो काफी सकारात्मक चीज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harmanpreet credits coach for improving fielding after Harleen's brilliant catch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे