लाइव न्यूज़ :

जिस तरीके से मैच जीते खुश हूं, मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया: कोहली

By भाषा | Updated: September 27, 2021 00:13 IST

Open in App

दुबई, 26 सितंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां मुंबई इंडियंस को हराने के बाद कहा कि वह जीत दर्ज करने के तरीके से काफी खुश हैं और साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की पारी की प्रशंसा की।

आरसीबी ने मैक्सवेल की 56 रन और कोहली की 51 रन की पारी से छह विकेट पर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करके मुंबई इंडियंस को 111 रन पर समेटकर 54 रन से जीत हासिल की।

इसमें हर्षल पटेल (चार विकेट) की हैट्रिक, युजवेंद्र चहल के तीन विकेट और मैक्सवेल के दो विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की।

मैक्सवेल को अपने इस प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘बहुत खुश हूं, विशेषकर जिस तरीके से हम जीते। शुरूआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि हमने देवदत्त पडीक्कल का विकेट गंवा दिया था। लेकिन फिर श्रीकर भरत ने कुछ शानदार शाट लगाये और मुझसे दबाव कम किया। लेकिन मैक्सवेल की पारी अविश्वसनीय थी। अगर आप दबदबा नहीं बनाते तो बुमराह आप पर हावी हो जाता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है और आज के प्रदर्शन के लिये मैं 10 में से पूरे 10 अंक देता हूं। हालांकि हमने 15 रन कम बनाये। हमें 20-25 अतिरिक्त बनाने चाहिए थे। ’’

हैट्रिक लेने वाले पटेल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हर्षल ने जो किया, वह अविश्वसनीय था। ’’

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि गेंदबाजी का प्रयास शानदार रहा, वे 180 रन बनाने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन हमारी गेंदबाजी के कारण ऐसा नहीं कर सके। लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। मैंने भी खराब शॉट खेला और आउट हो गया। मुझे लगता है कि यह मैच को बदलने वाला क्षण था। ’’

हर्षल पटेल ने कहा, ‘‘मैं छठी बार हैट्रिक पर था और पहली बार हैट्रिक बना सका। बहुत खुश हूं। पोलार्ड आपकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है। मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से शुरूआत की, उससे हमारी गेंदबाजी की लय तय हुई और फिर चहल और मैक्सी ने शानदार गेंदबाजी की। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘यह शानदार मैच था। मैं अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा हूं। स्विच हिट शॉट पर भी काम कर रहा हूं और इसका फायदा मिलने लगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतअपराधी रमीज नेमत खान और एक लाख रुपये इनामी देव गुप्ता के साथ तेजस्वी यादव घूम रहे हैं विदेश?, जदयू ने डीजीपी को लिखा पत्र

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: 330 पारी में 16000 रन, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, रोहित शर्मा ने कूटे शतक, 94 रन गेंद में 155 रन

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: '3 बिहारी सब पर भारी'?, गनी ने 32, किशन ने 33 और सूर्यवंशी ने 36 गेंद में पूरे किए शतक, बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, 300 गेंद में 574 रन, तमिलनाडु ने 2022 में बनाए थे 506

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, वैभव धमाका, 84 गेंद 190 रन, 16 चौके और 15 छक्के, 50 ओवर, 6 विकेट और 574 रन?

ज़रा हटकेVIRAL: प्रियंका–राहुल का रिश्ता मिश्री जैसा, सांसद पप्पू यादव का बयान

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!