हैमिल्टन स्पेनिश ग्रांप्री क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान के साथ 100वीं बार हासिल की पोल पोजिशन

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:31 PM2021-05-08T20:31:31+5:302021-05-08T20:31:31+5:30

Hamilton wins pole position in Spanish Grand Prix qualification for 100th time | हैमिल्टन स्पेनिश ग्रांप्री क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान के साथ 100वीं बार हासिल की पोल पोजिशन

हैमिल्टन स्पेनिश ग्रांप्री क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान के साथ 100वीं बार हासिल की पोल पोजिशन

मोंटमेलो (स्पेन) आठ मई (एपी) मर्सीडिज के लुईस हैमिल्टन ने स्पेनिश ग्रांप्री के क्वालीफाइंग मुकाबले में शनिवार को यहां मैक्स वेरस्टाप्पेन को मामूली अंतर से पछाड़ कर फार्मूला वन (एफवन) करियर में 100वीं बार पोल पोजिशन (शीर्ष स्थान से रेस शुरू करने का हक) हासिल किया।

हैमिल्टन ने एक मिनट 16.74 सेकेड का समय लिया जो रेड बुल के वेरस्टाप्पेन से 0.03 सेकेंड कम था।

हैमिल्टन के टीम के साथ ड्राइवर वालट्टेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे।

सत्र के शुरूआती तीन रेसों के बाद हैमिल्टन तालिका में वेरस्टाप्पेन से आठ अंक आगे शीर्ष पर है।

उन्होंने स्पेनिश ग्रांप्री को पांच बार जीता है जिसमें पिछले चार साल में लगातार चार जीत शामिल है। रविवार को करियर की 98वीं जीत के साथ वह मोंटमेलो में दिग्गज माइकल शूमाकर के छह जीत के रिकार्ड की बराबरी करना चाहेंगे।

वेरस्टाप्पेन ने इससे पहले तीसरे अभ्यास सत्र में हैमिल्टन को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hamilton wins pole position in Spanish Grand Prix qualification for 100th time

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे