इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज रूट की तरह स्पिन गेंदबाजी का समाना नहीं कर सकते : स्टोक्स

By भाषा | Updated: February 6, 2021 19:23 IST2021-02-06T19:23:19+5:302021-02-06T19:23:19+5:30

Half of England batsmen can't support spin bowling like Root: Stokes | इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज रूट की तरह स्पिन गेंदबाजी का समाना नहीं कर सकते : स्टोक्स

इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज रूट की तरह स्पिन गेंदबाजी का समाना नहीं कर सकते : स्टोक्स

चेन्नई, छह फरवरी जो रूट की स्पिन खेलने की क्षमता से बेहद प्रभावित दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज उनके कप्तान की तरह ऐसे गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं है।

भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगकर पांचवीं बार दोहरा शतक लगाया। स्टोक्स ने भी 82 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया।

स्टोक्स ने ऑनलाइन संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वह जिस तरह से खेलते है उससे बल्लेबाजी काफी आसान लगती है और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया उससे मैं काफी आश्चर्यचकित था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह बेहद ही शानदार लय में है। जिस तरह से वह स्पिन को खेलते है उससे चीजें काफी आसान लगती है और इसे देखना काफी अविश्वसनीय है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज कभी भी उस तरह से स्पिन खेलते हैं जैसे वह करते हैं।’’

रूट की 218 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आठ विकेट पर 555 रन बना लिये। लंबे समय के बाद टीम के साथ जुड़ने वाले स्टोक्स ने माना की उनकी टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हां, खेल से दूर समय बिताने के बाद वापसी कर कुछ रन बनाना अच्छा रहा, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेहद ही मजबूत स्थिति में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के खेल से पहले हमने 500 (आठ विकेट पर 555) से अधिक रन बनाये है और अभी दो विकेट बचे हुए है, ऐसे में हम बेहद से मजबूत स्थिति में है।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम शनिवार को शाम को पारी घोषित करने के बारे में नहीं सोच रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आज पारी घोषित करने के बारे में सोचा भी नहीं था। भारत में आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर जितने रन बना सकते अगर नहीं बनाते है तो आप बेवकूफ कहलाएंगे। अगर हम कल एक घंटे और खेल सकें तो हमें इसकी खुशी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Half of England batsmen can't support spin bowling like Root: Stokes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे