ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:14 IST2021-05-30T19:14:47+5:302021-05-30T19:14:47+5:30

Grandmaster Inian beat Gukesh to win World Cup Qualifier | ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता

ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता

चेन्नई, 30 मई भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने एआईसीएफ विश्व कप क्वालीफायर ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीतकर जुलाई में होने वाले फिडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया।

इनियान और तमिलनाडु के साथी जीएम डी गुकेश के 17 दौर के बाद 12.5 समान अंक थे। लेकिन इनियान को 14वें दौर में दोनों के बीच हुए मैच में विजेता बनने के कारण क्वालीफाई करने का हक मिला।

जीएम एस पी सेतुरमन 10.5 अंक से तीसरे स्थान पर रहे जबकि सूर्य शेखर गांगुली 10 अंक से चौथे स्थान पर रहे।

फिडे विश्व कप 10 जुलाई से रूस के सोची में शुरू होगा।

इनियान के अलावा कुछ अन्य भारतीयों के भी विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है जो अपनी विश्व रैंकिंग के बूते ऐसा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grandmaster Inian beat Gukesh to win World Cup Qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे