जीआईआईएस ने तोक्यो ओलंपियन के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की
By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:29 IST2021-08-09T19:29:23+5:302021-08-09T19:29:23+5:30

जीआईआईएस ने तोक्यो ओलंपियन के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की
सिंगापुर, नौ अगस्त सिंगापुर स्थित ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) ने तोक्यो में हाल में संपन्न ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के बच्चों के लिए सोमवार को विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की।
‘जीआईएसएस ओलंपिक छात्रवृत्ति’ भारत के सात पदक विजेताओं के अलावा भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ियों के बच्चों को दी जाएगी। तोक्यो ओलंपियन के बच्चे अब भारत में जीआईआईएस के किसी भी स्कूल में पढ़ पाएंगे।
जीआईआईएस का संचालन करने वाले ग्लोबल स्कूल्स फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल तेमुरनिकर ने कहा, ‘‘तोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है और हमारी छात्रवृत्ति खिलाड़ियों को धन्यवाद देने का हमारा तरीका है जिन्होंने देश के लिए पसीना बहाया है।’’
जीआईआईएस ओलंपिक छात्रवृत्ति के तहत तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के बच्चों को भारत में जीआईआईएस के किसी भी स्कूल में किंडरगार्टन से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।