घोषाल पीएसए के पुरुषों के अध्यक्ष बने

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:45 IST2021-12-22T21:45:18+5:302021-12-22T21:45:18+5:30

Ghosal becomes president of PSA's men | घोषाल पीएसए के पुरुषों के अध्यक्ष बने

घोषाल पीएसए के पुरुषों के अध्यक्ष बने

लंदन, 22 दिसंबर दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी भारत के सौरव घोषाल को बुधवार को पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) का पुरुषों का अध्यक्ष चुना गया। वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अली फराग की जगह लेंगे।

पुरुषों के अध्यक्ष के रूप में घोषाल को पीएसए के निदेशक मंडल में जगह मिलेगी।

घोषाल ने पीटीआई से कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और साथ ही आश्वासन दिया कि इस नई भूमिका से उनका खेल करियर प्रभावित नहीं होगा।

पैंतीस साल के घोषाल ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान अब भी खेलने पर ही रहेगा। यह (पीएसए में भूमिका) मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मेरी भूमिका खिलाड़ियों के हितों को आगे रखने की होगी और दुनिया भर में खेल में रुचि बनाने के लिए बोर्ड का मार्गदर्शन करूंगा।’’

पीएसए विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष घोषाल फराग की जगह लेंगे जिन्होंने चार साल तक यह भूमिका निभाने के बाद परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए पद छोड़ दिया।

सारा जेन पैरी को दो साल के एक और कार्यकाल के लिए महिलाओं का अध्यक्ष चुना गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghosal becomes president of PSA's men

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे