जर्मनी ने यूरो 2024 का प्रतीक चिन्ह जारी किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 09:59 IST2021-10-06T09:59:22+5:302021-10-06T09:59:22+5:30

Germany issues Euro 2024 insignia | जर्मनी ने यूरो 2024 का प्रतीक चिन्ह जारी किया

जर्मनी ने यूरो 2024 का प्रतीक चिन्ह जारी किया

बर्लिन, छह अक्टूबर (एपी) जर्मनी ने 2024 में होने वाली यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो) का प्रतीक चिन्ह (लोगो) मंगलवार की रात यहां एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया।

बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ मेहमान और मीडियाकर्मी ही बुलाये गये थे। समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गयी थी।

यह प्रतीक चिन्ह हेनरी डेलाउने कप की रूपरेखा है जिसके बाहर ओलंपिया स्टेडियम की छत को अंडाकार रूप में दिखाया गया है। इसमें यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा में 55 सदस्य देशों के ध्वज के रंगों को दिखाया गया है।

ट्राफी के चारों तरफ 24 फलक हैं जो उन 24 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

इस अवसर पर टूर्नामेंट के सभी 10 मेजबान शहरों बर्लिन, कोलोन, डोर्टमंड, डुसेलडोर्फ, फ्रैंकफर्ट, गेलसनकेर्चन, हैम्बर्ग, लीपजिग, म्यूनिख और स्टुटगार्ट के प्रतीक चिन्ह भी जारी किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany issues Euro 2024 insignia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे