जर्मनी ने यूरो 2020 के लिए मुलर और हम्मेल्स को टीम में शामिल किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:51 IST2021-05-19T17:51:43+5:302021-05-19T17:51:43+5:30

Germany added Muller and Hummels to the team for Euro 2020 | जर्मनी ने यूरो 2020 के लिए मुलर और हम्मेल्स को टीम में शामिल किया

जर्मनी ने यूरो 2020 के लिए मुलर और हम्मेल्स को टीम में शामिल किया

बर्लिन, 19 मई (एपी) थॉमस मुलर और मैट्स हम्मेल्स को जर्मनी के कोच जोचिम लियू ने बुधवार को यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए फिर से फुटबॉल टीम में शामिल कर लिया।

लियू ने 2018 विश्व कप में जर्मनी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था। टीम उनकी गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

मुलर (31) ने 19 नवंबर 2018 के बाद के बाद से जर्मनी के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने बायर्न म्यूनिख को नौवीं बार बुंदेशलीगा खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान 11 गोल करने के साथ 21 गोल में साथी खिलाड़ियों की मदद की। मुलर का यह 10वां बुंडेस्लिगा खिताब था।

हुम्मेल्स (32) के दमदार प्रदर्शन से बोरूसिया डोर्टमुंड ने जर्मन कप में जीत के साथ चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया।

लियू ने इसके साथ ही रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रोस और बायर्न म्यूनिख के युवा खिलाड़ी जमाल मुसिअला को भी टीम में जगह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany added Muller and Hummels to the team for Euro 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे