सुदीरमन, थॉमस और उबेर कप फाइनल के चयन ट्रायल के बाद जॉर्ज, बंसोड़ को शीर्ष रैंकिंग

By भाषा | Published: September 1, 2021 06:48 PM2021-09-01T18:48:34+5:302021-09-01T18:48:34+5:30

George, Bansod top ranking after Sudirman, Thomas and Uber Cup final selection trials | सुदीरमन, थॉमस और उबेर कप फाइनल के चयन ट्रायल के बाद जॉर्ज, बंसोड़ को शीर्ष रैंकिंग

सुदीरमन, थॉमस और उबेर कप फाइनल के चयन ट्रायल के बाद जॉर्ज, बंसोड़ को शीर्ष रैंकिंग

किरण जॉर्ज और मालविका बंसोड़ को सुदीरमन कप और थामस तथा उबेर कप फाइनल्स के लिये बुधवार को हुए चयन ट्रायल के बाद पुरूष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है । चार दिवसीय ट्रायल भारतीय बैडमिंटन संघ के नये प्रारूप के तहत कराये गए । खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई । अधिकांश जूनियर खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों को मात दी । राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को तनीषा क्रास्त्रो और रितुपर्णा पांडा ने हराया । पुरूष एकल में दुनिया के पूर्व नंबर 11 खिलाड़ी समीर वर्मा और पूर्व नंबर 13 खिलाड़ी अजय जयराम को दूसरी और तीसरी वरीयता मिली है । दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ग्रुप ए में साइ चरण कोया से हारने के बाद बाहर रहने का फैसला किया है। महिला एकल में अदिति भट और तसनीम मीर को दूसरी और तीसरी वरीयता दी गई है। महिला युगल में राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री और उनकी जोड़ीदार टेरेसा जॉली को तीसरी वरीयता मिली है । पुरूष युगल में ध्रुव कपिला और अर्जुन एम आर को दूसरी वरीयता दी गई है । बाइ के अनुसार 80 खिलाड़ियों ने चार वर्गों में चयन ट्रायल में भाग लिया । सुदीरमन कप 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक फिनलैंउ में जबकि थॉमस और उबेर कप नौ से 17 अक्टूबर तक डेनमार्क में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: George, Bansod top ranking after Sudirman, Thomas and Uber Cup final selection trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे