ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया) , 27 मई वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच सेंट किट्स और नेविस में खेले जाने वाले हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलेंगे ।
गेल सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिये खेलेंगे जिसके लिये वह 2017 और 2018 में खेल चुके हैं ।
दुनिया के शीर्ष स्पिन हरफनमौला शाकिब जमैका टाल्लावाह के लिये खेलेंगे जो 2016 और 2017 में भी इस टीम के लिये खेल चुके हैं लेकिन 2019 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिये खेले थे ।
डु प्लेसी सेंट लूसिया जौक्स के लिये खेलेंगे ।
टूर्नामेंट के सारे मैच कोरोना महामारी के कारण वार्नर पार्क पर ही खेले जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।