गरबाइन मुगुरुजा ने शिकागो ओपन का खिताब जीता

By भाषा | Updated: October 4, 2021 10:19 IST2021-10-04T10:19:30+5:302021-10-04T10:19:30+5:30

Garbine Muguruza wins Chicago Open title | गरबाइन मुगुरुजा ने शिकागो ओपन का खिताब जीता

गरबाइन मुगुरुजा ने शिकागो ओपन का खिताब जीता

शिकागो, चार अक्टूबर (एपी) स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने ट्यूनिशिया की ओन्स जबेर को तीन सेट तक चले फाइनल में पराजित करके शिकागो फॉल टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीता।

यह उनका इस सत्र में डब्ल्यूटीए टूर में दूसरा और करियर का नौवां खिताब है।

इस साल मार्च में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली नौवीं वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने 16वीं रैंकिंग की जबेर को 3-6, 6-3, 6-0 से हराया।

जबेर ने पहले सेट के चौथे गेम में मुगुरुजा की सर्विस तोड़ी तथा बैकहैंड विनर से यह सेट अपने नाम किया। जबेर ने दूसरे सेट के शुरू में मुगुरुजा की सर्विस तोड़कर 3-2 से बढ़त बनायी।

मुगुरुजा ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की और तुरंत ही ब्रेक प्वाइंट लेकर बराबरी कर दी। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में मुगुरुजा को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने जबेर को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Garbine Muguruza wins Chicago Open title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे