गंगजी की कनसाई ओपन में निराशाजनक शुरूआत

By भाषा | Updated: April 22, 2021 18:10 IST2021-04-22T18:10:07+5:302021-04-22T18:10:07+5:30

Gangji's disappointing start at Kansai Open | गंगजी की कनसाई ओपन में निराशाजनक शुरूआत

गंगजी की कनसाई ओपन में निराशाजनक शुरूआत

कोबे (जापान), 22 अप्रैल भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने जापान गोल्फ टूर की कनसाई ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में दो ओवर 73 के कार्ड से निराशाजनक शुरूआत की।

पिछले हफ्ते टूर से जुड़ने से पहले गंगजी एहतियातन दो हफ्ते के पृथकवास में रहे थे, वह पिछले हफ्ते इस टूर की पहली प्रतियोगिता में कट से चूक गये थे। उन्हें अगर इस टूर्नामेंट में कट हासिल करना है तो दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने 10वें होल से शुरूआत की और पहले सात में से तीन होल में तीन बोगी कर बैठे। हालांकि 17वें होल में बर्डी से वह उबर गये लेकिन नौंवे होल में एक शॉट ड्राप कर बैठे। वह संयुक्त रूप से 88वें स्थान पर बने हुए हैं।

जापान के तोमोहिरो इशिजाका 65 के कार्ड से हमवतन तोमोया इकेमुरा के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji's disappointing start at Kansai Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे