फुटसाल में भारत के लिये ‘गेम-चेंजर’ बनने की क्षमता : एआईएफएफ महासचिव
By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:32 IST2021-11-14T20:32:13+5:302021-11-14T20:32:13+5:30

फुटसाल में भारत के लिये ‘गेम-चेंजर’ बनने की क्षमता : एआईएफएफ महासचिव
नयी दिल्ली, 14 नवंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास को लगता है कि फुटसाल क्लब चैम्पियनशिप में देश में ‘गेम-चेंजर’ बनने की क्षमता है।
यह चैम्पियनशिप शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुई जिसमें दिल्ली एफसी पहली चैम्पियन बनी।
टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद दास ने चैम्पियनशिप को सफल बनाने के लिये सभी पक्षों के प्रयासों की प्रशंसा की।
महासंघ की वेबसाइट पर दास ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि देश में फुटसाल में अपार क्षमता है। मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट भारत में फुटसाल के लिये ‘गेम-चेंजर’ होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।