मैनचेस्टर यूनाईटेड को छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के फारवर्ड मार्शल

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:00 IST2021-12-27T19:00:16+5:302021-12-27T19:00:16+5:30

French forward Marshall wants to leave Manchester United | मैनचेस्टर यूनाईटेड को छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के फारवर्ड मार्शल

मैनचेस्टर यूनाईटेड को छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के फारवर्ड मार्शल

मैनचेस्टर, 27 दिसंबर (एपी) फ्रांस के फारवर्ड एंथनी मार्शल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड से कहा कि वह इस फुटबॉल क्लब को छोड़ना चाहते हैं। क्लब के मैनेजर राल्फ रांगनिक ने यह जानकारी दी।

फ्रांस के इस फुटबॉलर को पिछले कुछ समय से यूनाईटेड के शुरुआती एकादश में जगह नहीं मिल रही है। वह प्रीमियर लीग के इस सत्र में केवल दो मैचों और सभी प्रतियोगिताओं में कुल चार मैचों में ही शुरुआत कर पाये थे।

रांगनिक ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 26 वर्षीय मार्शल से लंबी बातचीत की।

रांगनिक ने रविवार को कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया कि वह सात वर्षों से मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ हैं और उन्हें लगता है कि यह किसी अन्य क्लब से जुड़ने का सही समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी बात का सम्मान करता हूं लेकिन मेरे लिये क्लब की स्थिति को देखना भी महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French forward Marshall wants to leave Manchester United

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे