French Football League 2023: मेस्सी के थ्रोबॉल को एमबाप्पे ने ब्रेस्ट के गोलकीपर बिजोट को छकाते हुए गोल में पहुंचाया, टीम को 2-1 से जीत दिलाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2023 19:57 IST2023-03-12T19:56:29+5:302023-03-12T19:57:05+5:30
French Football League 2023: पीएसजी की टीम 27 मैच में 66 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मार्सेले पर 11 अंक की बढ़त बना रखी है जिसने उससे एक मैच कम खेला है।

एमबाप्पे ने 90वें मिनट में लियोनल मेस्सी के थ्रोबॉल को ब्रेस्ट के गोलकीपर मार्को बिजोट को छकाते हुए गोल में पहुंचाया।
French Football League 2023: काइलियान एमबाप्पे के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को ब्रेस्ट को 2-1 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। एमबाप्पे ने 90वें मिनट में लियोनल मेस्सी के थ्रोबॉल को ब्रेस्ट के गोलकीपर मार्को बिजोट को छकाते हुए गोल में पहुंचाया।
Fin du match et victoire des Parisiens 🆚 Brest, 2⃣ buts à 1⃣ ! ⚽️#Ligue1 I #SB29PSGpic.twitter.com/UyIr6hHAv3
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) March 11, 2023
एमबाप्पे हालांकि भाग्यशाली रहे कि हैरिस बेलकेबला को 85वें मिनट में किक मारने के बावजूद उन्हें मुकाबले से बाहर नहीं किया गया। पीएसजी को 37वें मिनट में कार्लोस सोलेर ने बढ़त दिलाई जिसके बाद फ्रेंक होनोरेट ने 43वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। पीएसजी की टीम 27 मैच में 66 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मार्सेले पर 11 अंक की बढ़त बना रखी है जिसने उससे एक मैच कम खेला है।
Paris fait tomber Brest sur le fil ! 📰
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) March 11, 2023
Retour sur #SB29PSG ⤵️
नेपोली ने अटलांटा को हराकर सिरी ए में 18 अंक की बढ़त बनाई
ख्विचा कवारात्सखेलिया के गोल से नेपोली ने अटलांटा को 2-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त 18 अंक की कर दी। कवारात्सखेलिया ने विक्टर ओसिमहेन से मिले पास पर विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को छकाते हुए 60वें मिनट में नेपोली की ओर से पहला गोल दागा। टीम की ओर से दूसरा गोल आमिर रहमानी ने 77वें मिनट में किया।
इस जीत से नेपोली के 26 मैच में 68 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान के इतने ही मैच में 50 अंक हैं। लाजियो ने हालांकि बोलोग्ना से गोल रहित ड्रॉ खेलकर दूसरे स्थान पर आने का मौका गंवा दिया। टीम 26 मैच में 49 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। एक अन्य मुकाबले में रोड्रिगो बेको के गोल से उडिनेस ने एम्पोली को 1-0 से हराया।