फ्रांस को फिनलैंड ने दो गोल से हराया
By भाषा | Updated: November 12, 2020 11:41 IST2020-11-12T11:41:33+5:302020-11-12T11:41:33+5:30

फ्रांस को फिनलैंड ने दो गोल से हराया
सेंट डेनिस (फ्रांस), 12 नवंबर (एपी) फिनलैंड ने विश्व कप विजेता फ्रांस को एक दोस्ताना फुटबॉल मैच में 2 . 0 से हरा दिया जबकि मेजबान टीम ने कई आसान मौके गंवाये ।
फिनलैंड के लिये पहले हाफ में मार्कस फोर्स और स्ट्राइकर ओन्नी वालाकारी ने गोल किये । फ्रांस के युवा फारवर्ड मार्कस थुरम ने गोल करने के दो मौके गंवाये ।
फ्रांस का सामना अब नेशंस लीग मैच में शनिवार को पुर्तगाल से और मंगलवार को स्वीडन से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।