बिश्वामित्र सहित चार भारतीय एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: August 22, 2021 04:59 PM2021-08-22T16:59:25+5:302021-08-22T16:59:25+5:30

Four Indians including Biswamitra in semi-finals of Asian youth and junior boxing | बिश्वामित्र सहित चार भारतीय एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

बिश्वामित्र सहित चार भारतीय एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

बिश्वामित्र चोंगथाम (51 किग्रा) सहित भारत के चार मुक्केबाजों ने रविवार को दुबई में एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किए।विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वामित्र ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान के केंझे मुरातुल को 5-0 से हराया।अभिमन्यु लॉरा (92 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और प्रीति (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।मिडिलवेट क्वार्टर फाइनल में दीपक ने इराक के धुर्गाम करीम के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया। तीसरे दौर में दीपक ने करीम पर कई मुक्के जड़े जिससे रैफरी को मुकाबला रोकने के लिए बाध्य होना पड़ा।राष्ट्रीय चैंपियन हरियाणा के अभिमन्यु ने भी एकतरफा मुकाबले में किर्गिस्तान के तेनिबेकोव संजार को शिकस्त देते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।रैफरी ने दूसरे दौर में ही मुकाबला रोककर अभिमन्यु को विजेता घोषित किया।महिला वर्ग में प्रीति ने दूसरे दौर के मुकाबले में मंगोलिया की तुग्सजारगल नोमिन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रीति के दबदबे को देखते हुए रैफरी ने मुकाबला बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित किया।दूसरी तरफ आदित्य जंघू (86 किग्रा) दूसरे दिन शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान तेमरलान मुकातायेव के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।तीसरे दिन छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे।कृष पाल (46 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा), प्रीत मलिक (63 किग्रा) और भरत जून (81 किग्रा से अधिक) क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे जबकि गौरव सैनी (70 किग्रा) सेमीफाइनल में चुनौती पेश करेंगे।मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप से एशियाई स्तर पर उभरते हुए युवा प्रतिभावान मुक्केबाजों को महामारी के कारण लगभग दो साल बाद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है।युवा आयु वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता को 6,000 डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 3,000 और 1,500 डॉलर मिलेंगे।जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 4,000, 2,000 और 1,000 डॉलर मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Indians including Biswamitra in semi-finals of Asian youth and junior boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे