ईपीएल के चार खिलाड़ियों ने घर में पार्टी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:56 IST2021-01-02T18:56:57+5:302021-01-02T18:56:57+5:30

Four EPL players violated lockdown rules by partying at home | ईपीएल के चार खिलाड़ियों ने घर में पार्टी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया

ईपीएल के चार खिलाड़ियों ने घर में पार्टी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया

लंदन, दो जनवरी (एपी) ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार के संक्रमण (स्ट्रेन) मिलने के बाद सरकार द्वारा लागू प्रतिबंधों के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीमों टोटेनहम और वेस्ट हैम से जुड़े चार खिलाड़ियों ने क्रिसमस के मौके पर घर के अंदर पार्टी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया।

टोटेनहम और वेस्ट हैम ने हालांकि खिलाड़ियों के दूसरे के साथ मिलकर पार्टी करने की आलोचना की है। इसका खुलासा सोशल मीडिया पर डाले गये एक पोस्ट से हुआ।

तस्वीर में टोटेनहम के एरिक लामेला, सर्जियो रेगुइलन और जियोवानी लो सेल्सो और वेस्ट हैम के मैनुअल लानजिनी एक घर के अंदर अन्य लोगों के साथ देखे गये।

लंदन में लगाए गए प्रतिबंध में लोगों को दूसरे के घर में जाने की मनाही हैं।

टोटेनहम से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम बेहद निराश हैं और उस तस्वीर की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे कुछ खिलाड़ी परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस के मौके पर जमा हुए है। हम जानते हैं कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षित रहने के लिए देश के हर किसी को अपना योगदान देना होगा।’’

कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण पिछले सप्ताह ईपीएल के तीन मैचों को स्थगित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four EPL players violated lockdown rules by partying at home

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे