पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी पर आई-लीग में भाग लेने से रोक लगी

By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:48 IST2021-12-04T20:48:04+5:302021-12-04T20:48:04+5:30

Former champions Chennai City FC banned from participating in I-League | पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी पर आई-लीग में भाग लेने से रोक लगी

पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी पर आई-लीग में भाग लेने से रोक लगी

नयी दिल्ली, चार दिसंबर पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी को एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के क्लब लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के बाद शनिवार को आगामी आई-लीग प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया।

क्लब को प्रतिबंधित करने का निर्णय एआईएफएफ की क्लब लाइसेंस समिति ने लिया।

एआईएफएफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ "एआईएफएफ क्लब लाइसेंस समिति ने लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण चेन्नई सिटी एफसी (क्लब) को आगामी हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने पर रोक लगा दी है। क्लब से नियमों के पालन का आश्वासन मिलने के बाद इसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया था लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे।’’

आई-लीग क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने वाले केंकरे एफसी पूर्व चैंपियन की जगह लेगा आई-लीग 26 दिसंबर से कोलकाता में शुरू होगी, लेकिन मैचों की घोषणा अभी बाकी है।

एआईएफएफ ने आई-लीग में भाग लेने से प्रतिबंधित होने के अलावा क्लब पर फीफा ट्रांसफर प्रतिबंध भी लगाया। इससे उन्हें खिलाड़ियों के साथ करार करने की अनुमति नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former champions Chennai City FC banned from participating in I-League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे