लाइव न्यूज़ :

कतर के खिलाफ हार को भुलाकर भारत का ध्यान बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन पर

By भाषा | Updated: June 5, 2021 15:45 IST

Open in App

दोहा, पांच जून कतर के खिलाफ शानदार जुझारूपन दिखाने के बाद भी 0-1 से पिछड़ने वाली भारतीय फुटबॉल टीम 2022 विश्व कप एवं 2023 एशियाई कप क्वालीफायर्स में बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले से अपने अभियान को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है।

एशियाई चैम्पियन एवं मेजबान कतर ने गुरूवार रात को 33वें मिनट में गोल कर बढ़त ले लिया था लेकिन भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद अंत तक कोई गोल नहीं करने दिया और खुद को बड़े अंतर की हार से बचा लिया।

भारतीय टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन टीम दो साल के बाद चीन में खेली जाने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है।

लंबे समय से जीत का इंतजार कर रही भारतीय टीम के मध्य पंक्ति के खिलाड़ी ब्रैंडन फर्नांडिस ने कहा कि ‘ब्लू टाइगर्स’ के लिए आगामी मैच बेहद महत्वपूर्ण है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और हमें एक दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है। हम जानते हैं कि टीम में हमारी खास भूमिकाएँ हैं। अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें पहले मैच में मिली लय को बरकरार रखने की जरूरत है। पहला मैच अब बीते कल की बात है।’’

विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम बांग्लादेश से ऊपर है लेकिन रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सुभाशिष बोस ने माना कि विरोधी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बांग्लादेश टीम की मजबूती से वाकिफ हैं। वे एक ऐसी टीम हैं जो बहुत अधिक जवाबी हमले करने में विश्वास रखती है और यह बहुत खतरनाक है। भारत और बांग्लादेश के मुकाबले हमेशा रोमांचक और करीबी रहे हैं। बांग्लादेश के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है।’’

भारत और बांग्लादेश का यह मैच सात जून को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में पिछड़ने के बाद आफगानिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था।

बांग्लादेश के कोच जैमी डे ने कहा, ‘‘ मैं अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन से काफी खुश हूं। खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की। यह पिछड़ने के बाद वापसी करने के टीम के मजबूत रवैये को दर्शाता है ।’’

आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले बांग्लादेश के कप्तान जमाल भुयान ने कहा कि यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धी होगा, दांव पर काफी कुछ लगा होगा। पिछली बार कोलकाता में हम तीन अंक हासिल करने में नाकाम रहे थे क्योंकि भारत ने आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया था। हम में वह भूख बरकरार है और हमें पता है कि हम विरोधी टीम को नुकसान पहुंचा सकते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 356 रन आगे, हाथ में 6 विकेट, फिर हारेगा इंग्लैंड, फिर से एशेज पर कब्जा?

पूजा पाठSingh Rashifal 2026: नए साल में सिंह राशिवालों की कटेगी चांदी, पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!