फॉर्मूला वन की फोर्स इंडिया टीम का नाम बदला, हुए ये बड़े बदलाव

By विनीत कुमार | Published: December 1, 2018 03:47 PM2018-12-01T15:47:47+5:302018-12-01T15:49:13+5:30

इसी साल अगस्त में कनाडा के अरबपति लॉरेंस स्ट्रोल ने फोर्स इंडिया टीम को खरीद लिया था।

force india renamed to Racing Point F1 from 2019 season | फॉर्मूला वन की फोर्स इंडिया टीम का नाम बदला, हुए ये बड़े बदलाव

फोर्स इंडिया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: फॉर्मूला-वन की टीम फोर्स इंडिया का नाम अगले सीजन से अब रेसिंग प्वाइंट एफ-1 होगा। इससे पहले पिछले 11 साल से यह टीम फॉर्मूला वन में फोर्स इंडिया के नाम से हिस्सा लेती रही है। फोर्स इंडिया नाम 2008 में अस्तित्व में आया था जब विजय माल्या ने स्पाइकर-1 को खरीदा। उस समय सहारा ग्रुप और माल्या ने मिलकर फॉर्मूला वन में यह टीम खरीदी थी।

हालांकि, इसी साल अगस्त में कनाडा के अरबपति लॉरेंस स्ट्रोल ने इस टीम को खरीद लिया। इसके बाद इस साल के दूसरे हाफ में अलग पहचान बनाने के क्रम में फोर्स इंडिया टीम ने रेसिंग प्वाइंट फोर्स इंडिया के नाम से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के 2019 के ड्राइवर्स लिस्ट में मेक्सिको के सर्जियो पेरेज और कनाडा के लांस स्ट्रोल शामिल होंगे।

फरारी का आधिकारिक नाम भी स्कडेरिया फेरारी मिशन विनो कर दिया गया है। साथ ही 2019 की एंट्री लिस्ट में यह खुलासा हुआ है कि फॉर्मूला टू चैम्पियन जॉर्ज रसेल 63 नंबर के साथ विलियम्स टीम के साथ रेस करेंगे।

वहीं, 2011 में हुई दुर्घटना के बाद 8 साल बाद वापसी कर रहे पोलैंड के ड्राइवर रोबर्ट कुबिका भी 88 नंबर के साथ विलियम्स टीम के लिए रेस करेंगे।

Web Title: force india renamed to Racing Point F1 from 2019 season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे