भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

By भाषा | Updated: November 4, 2021 23:49 IST2021-11-04T23:49:11+5:302021-11-04T23:49:11+5:30

Five spinners in New Zealand's squad for India tour, Boult pulls out of tour | भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

वेलिंगटन, चार नवंबर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) की थकान को देखते हुए भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।

न्यूजीलैंड ने 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले इस दौरे के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर शामिल किये हैं।

बोल्ट और तेज गेंदबाजी आलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि वे लंबे समय से बायो बबल में रह रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने दौरे के लिये पांच स्पिनर टीम में रखे हैं जिनमें अयाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी के अलावा युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल हैं।

श्रृंखला के पहले टेस्ट (कानपुर, 25-29 नवंबर) और दूसरे टेस्ट (मुंबई, 3-7 दिसंबर) में स्थितियां स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five spinners in New Zealand's squad for India tour, Boult pulls out of tour

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे