एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 11:32 IST2021-05-21T11:32:26+5:302021-05-21T11:32:26+5:30

Financial assistance of two lakh rupees approved for Asian champion kabaddi player | एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी

एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी

नयी दिल्ली, 21 मई खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।

तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक कोविड—19 से जूझती रही और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गयी थी।

यह मदद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ एक नयी संयुक्त पहल के तहत मंजूर की गयी। यह पहल महामारी के दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मदद से जुड़ी है।

वित्तीय सहायता खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गयी।

तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था। वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे। डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी। ''

उन्होंने कहा, ''मुझे इस वित्तीय सहायता की उम्मीद नहीं थी लेकिन खेल मंत्रालय, साइ और आईओए ने हमारी मदद करने के लिये तुरंत ही फैसला किया। पहली बार हमें इस तरह की मदद प्रदान की गयी है। ''

तेजस्विनी 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financial assistance of two lakh rupees approved for Asian champion kabaddi player

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे