फीफा वर्ल्ड कप 2022: सउदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

By रुस्तम राणा | Published: November 22, 2022 07:22 PM2022-11-22T19:22:35+5:302022-11-22T19:49:41+5:30

मुकाबले में सउदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दागे। पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल किया। इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल दागा। जबकि अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया था।

FIFA World Cup 2022 Saudi Arabia beat Argentina by 2-1 | फीफा वर्ल्ड कप 2022: सउदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2022: सउदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

Highlightsसउदी अरब की ओर से पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल कियाइसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल दागाजबकि अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया

दोहा: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 49वें नंबर की टीम सउदी अरब ने मंगलवार को बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी। सउदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह तीसरी जीत है। अर्जेंटीना के खिलाफ सउदी अरब की फुटबॉल टीम की यह जीत ने हैरान करने वाली है। दरअसल, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को अपने ग्रुप सी में खिताब के मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इस टीम की अगुवाई खुद दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कर रहे हैं। इस हार के साथ अर्जेंटीना टीम अपने ग्रुप में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। 

मुकाबले में सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दागे। पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल किया। इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल दागा। जबकि अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया था। इसके बाद उनकी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

फीफा विश्वकप 2022 में इस हार के साथ अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में अपराजेय रहने का क्रम भी टूट गया है। इस मुकाबले से पहले अर्जेंटीना ने 25 मुकाबलों को अपने नाम किया था। जबकि 11 मैच ड्रॉ किए थे। फुटबॉल के महाकुंभ में अब अर्जेंटीना का अगला मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड से होगा। 

Web Title: FIFA World Cup 2022 Saudi Arabia beat Argentina by 2-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे