अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

By भाषा | Updated: January 8, 2021 19:09 IST2021-01-08T19:09:16+5:302021-01-08T19:09:16+5:30

FIFA to trial concussion substitute players in Club World Cup next month | अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

ज्यूरिख, आठ जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) अगले महीने होने वाले क्लब विश्व कप में टीमों को कनकशन (सिर में चोट लगने पर) स्थानापन्न खिलाड़ियों के इस्तेमाल की अनुमति देगी।

खिलाड़ियों को सिर की चोटों से बचाने के प्रयास में यह फैसला लिया गया है। फीफा ने शुक्रवार को कहा कि कतर में होने वाला सात टीमों का टूर्नामेंट फुटबॉल में सुधरे हुए ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत परीक्षण के लिये पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

जिन खिलाड़ियों पर सिर की चोट लगने का संदेह होगा, उन्हें क्लब विश्व कप मैचों से स्थायी रूप से बदल दिया जायेगा।

क्लब विश्व कप में छह महाद्वीप परिसंघों के खिताबधारी क्लब और मेजबान कतर का घरेलू चैम्पियन भाग लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIFA to trial concussion substitute players in Club World Cup next month

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे