फेलिक्स ने कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया, ओलंपिक का 10वां पदक जीता

By भाषा | Published: August 6, 2021 09:58 PM2021-08-06T21:58:52+5:302021-08-06T21:58:52+5:30

Felix sets record by winning bronze medal, wins 10th Olympic medal | फेलिक्स ने कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया, ओलंपिक का 10वां पदक जीता

फेलिक्स ने कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया, ओलंपिक का 10वां पदक जीता

तोक्यो, छह अगस्त (एपी) अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने शुक्रवार को 400 मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल कर अपने करियर का 10वां पदक हासिल किया जिससे वह ओलंपिक ट्रैक स्पर्धा की सबसे महानतम महिला खिलाड़ी बन गयीं।

अमेरिका की ट्रैक एव फील्ड स्पर्धा की 35 वर्षीय दिग्गज ने जमैका की स्टेफनी एन को .15 सेकेंड से पछाड़कर कांस्य पदक जीता।

शायुने मिलर उईबो ने 48.36 सेकेंड के समय से रियो डि जिनेरियो के अपने ओलंपिक खिताब का बचाव किया।

फेलिक्स ने इस तरह 10वां ओलंपिक पदक अपने नाम कर जमैका की धाविका मर्लिन ओटी (नौ ओलंपिक पदक) को पीछे छोड़ दिया और अमेरिका के कार्ल लुईस (नौ स्वर्ण और एक रजत) के 10 ओलंपिक पदक की बराबरी की। इससे पहले लुईस ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में अमेरिका के अकेले सबसे महानतम एथलीट थे।

फेलिक्स का 2004 एथेंस से शुरू हुए ओलंपिक करियर का यह पहला कांस्य पदक है। वह इससे पहले छह स्वर्ण और तीन रजत पदक जीत चुकी हैं। उनके पास इन पदकों को 11 करने का मौका होगा, अगर शनिवार को होने वाले चार गुणा 400 रिले के फाइनल में अमेरिका उन्हें उतारता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Felix sets record by winning bronze medal, wins 10th Olympic medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे