आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

By भाषा | Updated: December 28, 2020 08:47 IST2020-12-28T08:47:21+5:302020-12-28T08:47:21+5:30

Federer will not play in Australian Open, but plans to return in 2021 | आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

मेलबर्न, 28 दिसंबर (एपी) रोजर फेडरर अपने दायें घुटने के दो आपरेशन के कारण वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन में भी नहीं खेल पाएंगे।

फेडरर के लंबे समय से एजेंट रहे टोनी गॉडसिक ने कहा कि 20 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद एटीपी टूर में वापसी की योजना बना रहे हैं और वह उनके लिये 2021 का टेनिस कैलेंडर तैयार करने पर लगे हुए हैं।

गॉडसिक ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘रोजर ने 2021 आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने हालांकि अपने घुटने और फिटनेस के मामले में पिछले दो महीनों में अच्छी प्रगति की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अपनी टीम के साथ विचार विमर्श के बाद उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में मजबूत वापसी के लिये यह फैसला किया।’’

आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा के मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन सप्ताह बाद से शुरू होंगे। यह टूर्नामेंट अब आठ फरवरी से मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा।

फेडरर अब दुबई में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federer will not play in Australian Open, but plans to return in 2021

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे