हैदराबाद को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर एफसी गोवा छठी बार प्लेआफ में
By भाषा | Updated: February 28, 2021 19:46 IST2021-02-28T19:46:25+5:302021-02-28T19:46:25+5:30

हैदराबाद को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर एफसी गोवा छठी बार प्लेआफ में
फातोर्दा, 28 फरवरी एफसी गोवा ने रविवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया।
गोवा की टीम आईएसएल के इतिहास में छठी बार प्लेआफ में पहुंची है। प्लेआफ में पहुंचने के लिए गोवा को इस मैच में केवल ड्रॉ की जबकि हैदराबाद को जीत की दरकार थी। लेकिन हैदराबाद की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।
सत्र का अपना 10वां ड्रॉ खेलने के बाद गोवा के 20 मैचों से 31 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर पहुंचने के साथ ही अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, हैदराबाद को 20 मैचों में 11वीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा और टीम 29 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।