एफसी बेगलुरू यूनाईटेड ने सतीश को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 14:56 IST2021-07-27T14:56:02+5:302021-07-27T14:56:02+5:30

FC Bangalore United appoints Satish as goalkeeping coach | एफसी बेगलुरू यूनाईटेड ने सतीश को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया

एफसी बेगलुरू यूनाईटेड ने सतीश को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया

बेंगलुरू, 27 जुलाई एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने सितंबर में शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल क्वालीफायर से पहले अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए पूर्व भारतीय गोलकीपर वीपी सतीश कुमार को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है।

सैंतीस साल के सतीश के पास खिलाड़ी और कोच के रूप में काफी अनुभव है।

अपनी नियुक्ति पर सतीश ने कहा, ‘‘एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड परिवार का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी है। क्लब को काफी पेशेवर तरीके से चलाया जाता है और उनका लक्ष्य साफ है जो भारतीय फुटबॉल के शीर्ष टीयर में खेलना है।’’

सतीश ने खिलाड़ी के रूप में ईस्ट बंगाल और डेम्पो एससी के साथ कई राष्ट्रीय फुटबॉल लीग और आईलीग खिताब जीते है।

चेन्नई सिटी एफसी 2018-19 सत्र में जब आईलीग चैंपियन बना तो सतीश कोचिंग स्टाफ में शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FC Bangalore United appoints Satish as goalkeeping coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे