फैजल का गोल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जीत से की शुरूआत
By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:08 IST2021-01-09T18:08:26+5:302021-01-09T18:08:26+5:30

फैजल का गोल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जीत से की शुरूआत
कोलकाता, नौ जनवरी अली फैजल के दूसरे हाफ में किये गये गोल से मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे सुदेवा दिल्ली एफसी पर 1-0 से जीत से अपना अभियान शुरू किया।
दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन इसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिये फैजल ने 58वें मिनट में गोल किया जिससे टीम ने पूरे अंक अपनी झोली में डाले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।