रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

By भाषा | Updated: December 31, 2021 12:00 IST2021-12-31T12:00:15+5:302021-12-31T12:00:15+5:30

Faiz Fazal to lead Vidarbha in Ranji Trophy | रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

नागपुर, 31 दिसंबर अनुभवी बल्लेबाज फैज फजल 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में विदर्भ की 18 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे।

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अक्षय वाडकर को फजल के साथ उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

चयनकर्ताओं ने केरल के खिलाफ 13 जनवरी और राजस्थान के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिये टीम चुनी है जिसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं।

यश राठौड़, ललित यादव, आदित्य ठाकरे और अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विदर्भ अपने लीग मैच बेंगलुरु में खेलेगा।

टीम इस प्रकार है : फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप कप्तान) अथर्व तायडे, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), आर संजय, मोहित काले, यश राठौड़, अक्षय वाखरे, आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, ललित यादव, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, प्रफुल हिंगे, सिद्धेश नेरल और गणेश भोसले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faiz Fazal to lead Vidarbha in Ranji Trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे