उत्साहित टेनिस प्रशंसक एक साल के ब्रेक के बाद विम्बलडन में लौटे

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:19 IST2021-06-28T19:19:52+5:302021-06-28T19:19:52+5:30

Excited tennis fans return to Wimbledon after a year's break | उत्साहित टेनिस प्रशंसक एक साल के ब्रेक के बाद विम्बलडन में लौटे

उत्साहित टेनिस प्रशंसक एक साल के ब्रेक के बाद विम्बलडन में लौटे

विम्बलडन (इंग्लैंड) 28 जून कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए विम्बलडन की वापसी के साथ स्टेडियम में प्रशंसकों की भी वापसी हुई।

आसमान में बादल और बूंदा-बांदी के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए मास्क लगाकर पहुंची 26 साल की छात्रा हान्नाह स्कॉट ने कहा, ‘‘ दर्शकों के लिए उपयुक्त मौसम, आपको धूप कड़ी नहीं लगेगी।’’

आयोजकों ने शुरूआत में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी है, लेकिन उनकी योजना दो सप्ताह बाद होने वाले पुरुष और महिला एकल के फाइनल में सेंटर कोर्ट की क्षमता के मुताबिक 15,000 दर्शकों को आने की अनुमति देने की है।

प्रशंसक सोमवार तड़के ही स्टेडियम के गेट के पास उमड़ने लगे। स्टेडियम में भोजन, पेय पदार्थ और स्मृति चिन्ह बेचने वाले स्टैंड भी खुल गये है।

खराब मौसम के कारण हालांकि टूर्नामेंट के पहले दिन खेल दो घंटे की देर से शुरू हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excited tennis fans return to Wimbledon after a year's break

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे