यूरो 2020 : उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में

By भाषा | Updated: June 22, 2021 10:17 IST2021-06-22T10:17:59+5:302021-06-22T10:17:59+5:30

Euro 2020: Austria advances to next round after beating Ukraine | यूरो 2020 : उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में

यूरो 2020 : उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में

बुकारेस्ट, 22 जून (एपी) क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से आस्ट्रिया ने उक्रेन को हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह पक्की कर ली ।

क्रिस्टोफ 17वें मिनट में इलिया जबारनी से टकरा गए थे और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी । चार मिनट बाद उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा से मिले क्रॉस पर गोल कर दिया ।

उन्हें हालांकि 32वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा और वह सिर पकड़कर बाहर निकलते नजर आये । कोच ने बाद में बताया कि उनकी हालत ठीक है ।

आस्ट्रिया ने 2008 और 2016 यूरो चैम्पियनशिप में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और छह मैचों में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल किया था ।

पहले मैच में उत्तरी मेसाडोनिया पर मिली जीत 31 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी । नीदरलैंड से हारने के बावजूद वह ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा ।

अब उसका सामना शनिवार को लंदन में इटली से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Austria advances to next round after beating Ukraine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे