ईपीएल : टोटेनहम ने न्यूकैसल को हराया
By भाषा | Updated: October 18, 2021 11:21 IST2021-10-18T11:21:21+5:302021-10-18T11:21:21+5:30

ईपीएल : टोटेनहम ने न्यूकैसल को हराया
न्यूकैसल, 18 अक्टूबर (एपी) अच्छी शुरूआत के बावजूद न्यूकैसल को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के मैच में टोटेनहम ने 3 . 2 से हरा दिया ।
महज 11 दिन पहले ही न्यूकैसल टीम को सउदी अरब ने खरीदा और इस मैच से पहले इसका ऐलान पूरे जोश के साथ किया गया । कालम विल्सन ने 107वें सेकंड में गोल करके टीम को बढत भी दिलाई लेकिन हाफटाइम से पहले ही टीम ने तीन गोल गंवा दिया ।
न्यूकैसल के आठ मैचों में तीन ही अंक है । इस मैच के दौरान टोटेनहम के प्रशंसकों ने उसकी जमकर हूटिंग की ।
अन्य मैचों में वेस्ट हैम ने एवर्टन को 1 . 0 से मात दी । दोनों टीमों के आठ मैचों में 14 अंक है और वे शीर्ष पर काबिज चेलसी से पांच अंक नीचे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।